पोहरी। जिले के पोहरी में विगत 5 वर्षो से सिद्धि विनायक सेवा समिति द्वारा सर्व-जातीय नि:शुल्क विवाह सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी पोहरी के संभव स्कूल पर सर्वजातीय नि:शुल्क सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसमें 21 जोड़ो को विवाह के बंधन में जोड़ा गया है। इस बार 21 जोड़ो में से 2 जोड़ो के निकाह भी कराया गया है। सम्मेलन में खाने-पीने सहित बैठक की व्यबस्था भी उचित की गई है। यह सम्मलेन समिति द्वारा निशुल्क कराया जाता है।
एसपी पहुचे सम्मेलन, दिया वर-वधु को आशीर्वाद
पोहरी के संभव स्कूल पर समिति द्वारा निशुल्क विवाह सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी सुनील कुमार पांडेय ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर वर-बधु को आशीर्वाद दे कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एसपी ने कहा-अगर हमारे समाज में लोग इस तरह जाग्रत होकर ऐसे कार्य करते है तो समाज से दहेज जैसी बुराई मिटाई जा सकती है। वही वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप जो वचन यहाँ लेते हो तो बर-बधु अपने अपने दायित्व निभाए जिससे भाबिष्य में कोई परेशानी नहीं आयेगी।
सम्मेलन में एस पी सुनील कुमार पांडेय, एसडी ओपी अशोक घनघोरिया, भटनावर चौकी प्रभारी हेमा गौतम, अशोक अग्रवाल, समिति अध्यक्ष महेश शर्मा ग्वालीपुरा, जगदीश गोयल, गिर्राज गोयल, गिर्राज राठी, पप्पू सोनी, विष्णु गुप्ता, रामेश्वर धाकड़, प रामनिवाश भार्गव, अभिषेक शर्मा सहित वर-वधु पक्ष के लोग शामिल थे।