डिस्पोजल को लेकर विवाद,मारपीट,करा दी अबकारी एक्ट की कायमी

शिवपुरी। जिले के देहात थाना पुलिस ने बीती रात्रि दो युवकों को अबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनो युवकों से 5 पेटी देशी शराब बरामद करना दिखाया है। जवकि इस मामले में जो सत्य कहानी निकलकर आई वह चौकाने बाली थी।

बीते रोज दुर्गेश उर्फ गोटू पुत्र मुकेश गोस्वामी उम्र 22 वर्ष निवासी हाथीखाना अपने साथी जितेन्द्र उर्फ सोनू पुत्र भगवान सिंह चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी जवाहर कॉलोनी के  साथ लुधावली स्थिति कलारी पर शराब पी रहे थे। तभी शराब के  नशें में डिस्पोजल को लेकर कलारी के संचालक और युवकों के बीच विबाद हो गया।

यह विवाद इतना बढ़ गया कि कलारी बाले ने अपने गुर्गें बुलाकर युवकों के साथ जमकर मारपीट की। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया। जिसका पेर फैक्चर बताया गया है। उसके बाद कलारी के संचालक ने तत्काल पुलिस को फोन पर बुला लिया और शराब के नशे में घुत्त युवकों के पास अवैध शराब की पांच पेटी रख दी। पुलिस ने युवकों की एक  न सुनते हुए शराब का परिवहन करते हुए आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!