
एसडीओपी जीडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आदिवासी युवक शराब के नशे में धुत्त होकर वहां से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों पर पथराव कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौैके पर पहुंची जहां शराबी को समझा बुझाकर भगा दिया।
बाद में उक्त शराबी एक बार फिर वहां पहुंचा और एसबीआर्ई के एटीएम मशीन पर पत्थर मारकर उसे तोड़ दिया। उसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो शराबी भाग चुका था। लेकिन आज सुबह व्हाट्सएप सार्ईड पर एटीएम लूटने की खबर फैल गई। जो गलत है। पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर शराबी युवक को पकडऩे के प्रयास तेज कर दिए है।