उत्कृष्ट कार्य करने पर अग्रवाल समाज ने पुलिस टीम को किया सम्मानित

बदरवास। कस्बे में चल रहे असामाजिक तत्वों के प्रयासों को पुलिस लगातार विफल करती आ रही है, जिसके लिए अग्रवाल समाज के बैनर तले एक कार्यक्रम गुरूवार को साक्षी मैरेज गाडर्न में रखा गया जहां बदरवास  पुलिस टीम के सभी सदस्यो को उत्कृष्ट कार्य करने पर स मानित किया गया। 

विगत दिन पूर्व नगर के जाने माने व्यवसायी शिखरचंद्र जैन के यहां चोरों ने लाखों रुपये की लूट की जिसमें नकदी सहित सोने के आभूषण चुरा लिए गए थे तथा शिखरचन्द्र जैन की पत्नी पिस्ता बाई की सिर में सरिया मारकर उन्हें मरणासन स्थति में छोड गए थे, जिसे पुलिस ने अपनी सजक्ता से उन अपराधियों को पकड जेल भेज दिया है और चोरी गए माल को भी वरामद कर पीडित परिवार को सौंप दिया था। 

जिसको लेकर आज काम की सराहना कर एक स मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामसिंह यादव विधायक कोलारस साथ ही कमल मौर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, पीपी मुदगल, महेंद्र सिंह कथूरिया तहसीलदार बदरवास, भूपेंद्र सिंह यादव सह अध्यक्ष नगर परिषद बदरवास, गोपाल ठेकेदार, राधेश्याम बंसल, कमलेश गुप्ता तथा प्रकाश झा सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक तथा समस्त पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!