परिवार परामर्श में कराया जाएगा घरेलू प्रकरण का निराकरण: एसपी

शिवपुरी। परिवार परामर्श केन्द्र के संचालन हेतु पुलिस कन्ट्रोल रूप में आज पुलिस अधिकारियों, समाजसेवी महिला पुरूषों एवं पत्रकारों के साथ मीटिंग का आयोजन पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

जिसमें उप पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीओपी गुरूदत्त शर्मा, टीआई संजय मिश्रा, संजीव तिवारी, आरआई अरविन्द सिकरवार, विकास यादव, महिला डेक्स प्रभारी आराधना डेविस, आलोक एम इंदौरिया, सुधीर गांधी, संतोष शिवहरे एडवोकेट, भरत अग्रवाल, राहुल गंगवाल, भगवानदास गुप्ता, रबजीत ओझा, गुंजन खेमरिया, बिंदू छिब्बर, नीरजा खण्डेलवाल, स्नेहलता शर्मा आदि अन्य उपस्थित थी।

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने कहा आजकल लोगों में सहनशीलता कम हो रही है आए दिन महिलाओं में झगड़े की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन घटनाओं में समझौता कराया जा सके। जिससे परिवारों में एकता, मधुर संबंध व सामांजस्य बने रहें। 

इसके लिए परिवार परामर्श केन्द्र का संचालन पुन: शुरू किया जा रहा है। जिसमें समाजसेवियों के माध्यम से मिलकर कमेटियां बनाई जाएगी। इस कमेटी में पुलिस अधिकारी भी शामिल रहेंगे। इन सदस्यों द्वारा महिलाओं के घरेलू मामलों का निराकरण समझौते के माध्यम से किया जाएगा। 

परिवार परामर्श केन्द्र का प्रथम शिविर 26 फरवरी को पुलिस कन्ट्रोल रूम में आयोजित किया जाएगा। बाद में प्रति रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र लगाकर प्रकरणों में समझौते कराए जायेंगे।