कटने जा रहे 52 गौंवश को पकड़ा

पोहरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र पुलिस ने आज बडी कार्यवाही करते हुए 6 वाहनों को पकडक़र उनमें ठसा-ठस भरें गौेंवंश को पकड़ा है। उक्त कार्यवाही जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। पुलिस ने उक्त वाहन के चालकों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार आज पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे को मुखबिर से सूचना मिली कि पोहरी क्षेत्र से आज कट्टू  बाहन का बड़ा जखींरा निकल रहा है। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पोहरी थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा सूचना के आधार पर बाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए। जिस पर चेंकिंग के दौरान 6 वाहनों को पुलिस ने पकड़ लिया। यह सभी वाहन जयपुर से शाजापुर के लिए जा रहे थे। जिसमेेंं 36 गाये और 16 गायो के बच्चे थे। 

पुलिस की माने तो इन बाहन चालको पर जयपुर के सक्षम अधिकारियो के कागजात थे लेकिन पशुओ को बिना चारे और सुविधाजनक रूप से न ले जाने के कारण पुलिस ने 12 लोगो पर पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर दी गयी बही बहानो को जब्त कर पशुओं का मेडिकल कराया गया।