कट्टू वाहनों पर अंकुश: कटेंनर में जा रहे 22 गौंवश को पकड़ा

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी सुनील कुमार पांडे के निर्देशन में जिलेभर में मवेशियों के अवैध परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात तेंदुआ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से बैलों से भरे एक कंटनेर को पकड़ा जिसमें 22 बैल कू्ररतापूर्वक भरे हुए थे। पुलिस ने बैलों को मुक्त कराकर चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार तेंदुआ थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह सिकरवार को बीती देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि राजस्थान की ओर से कंटेनर क्रमांक एमपी 78 बीटी 7292 में अवैध रूप से मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने सर्चिंग पॉइंट लगाकर उक्त कंटेनर को कु हरौआ तिराहे पर रोक लिया जब कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें 22 बैलों को क्रूरतापूर्वक भरा हुआ पाया गया। 

पुलिस ने बैलों को मुक्त कराकर चार आरोपी रिजवान अहमद पुत्र कबीर अहमद, बंटू कुर्रेशी, अमरसिंह राजपूत, सुगर सिंह यादव, निवासीगण उत्तर प्रदेश के खिलाफ मप्र तृतीय उपयोग पशु क्रूरता 1960 धारा 4,6,9 एवं मप्र तृतीय उपयोग पशु क्रूरता 2010 धारा 2(घ) 2 (ख)11 (ख) 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम एवं 4/9 गौवंश अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। उक्त आरोपी बैलों को राजस्थान से इटावा उत्तर प्रदेश की ओर ले जा रहे थे।