POHRI NEWS | जिले के पोहरी में स्थिति भारतीय स्टेट बैक की केवल एक ही शाखा होने के कारण बैंक प्रबंधक की मनमानी इतनी बड गई है कि पीएम मोदी के केसलैस सपनों पर पानी फेरा जा रहा है। शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील एक ग्रामीण क्षेत्र है जहां अधिकतर ग्रामीणो की संख्या है जिन्हे अनपढ समझ भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मे आये दिने अभद्रता का शिकार होना पड रहा है।
ऐसे मे उपभोक्ताओ को नोट बंदी के बाद भी बैंको मे परेशानी का सामना करना पड रहा है। लगातार बैंको मे भीड़ बड रही है जिसे देखते हुए ग्रीन चैनल लगाए गये है जो उपभोक्ताओ की सुविधा के लिए है लेकिन दूसरी तरफ उपभोक्ताओ से छलावा कर उन्हे उस ग्रीन चैनल से भुगतान नही किया जा रहा है। ऐसे मे उपभोक्ता अपनी परेशानी बैंक प्रबंधक से जाहिर करता है तो बहां भी भटकना पड रहा है। मामला इतना गंभीर होने के बाद भी भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक पर कोई कार्यवाही नही हुई है। एसे मे लोग एकजुट होकर शिवपुरी शिकायत करने का मन बना रहे है।
शाम होते ही बंद हो जाता है पोहरी का इकलौता SBI ATM
पोहरी मे भारतीय स्टेट बैंक का एक मात्र एटीएम मशीन लगी हुई है जो आये दिन बंद रहता है या एटीएम मशीन मे रुपए नही रहते लेकिन करीब 6 माह से पोहरी एसबीआई का एक मात्र एटीएम रात 8 बजे के बंद हो जाता है। जब इस संबंध मे संबधित से बात की गई तो कोई जबाब नही दिया गया इससे साफ जाहिर होता है कि पोहरी बैंक प्रबंधन की मनमर्जी के आगे उपभोक्ताओ को परेशानी का सामना करना पड रहा हैं।
इनका कहना है-
नोटबंदी के बाद ही बैंक प्रबंधक की मनमानी इतनी बड गई कि ग्रीन चैनल से भुगतान नही किया जा रहा है। अव कैसे होगा मोदी का सपना पूरा।
राकेश गुप्ता, पीडित उपभोक्ता
...............
पोहरी मे कई माह से एसबीआई का एटीएम शाम होते ही बंद हो जाता है। और सप्ताह मे 3-4 दिन ही प्र्याप्त पैसा दे पाता है।
गिर्राज शर्मा नागरिक,पोहरी
...............
हमारी शाखा में दो ग्रीन चैनल मशीन है जो अभी भी चालू आप आकर देखे और पेंमेट निकाल सकते है। रही बात एटीएम की तो पोहरी देहाती इलाका है। यहां हमने रात्रि का एवरेज निकाला तो वह 10 प्रतिशत से कम आया इसलिए एटीएम को रात्रि में 8 वजे के बाद बंद कर दिया जाता।
घनश्याम दास मोहता, मेनेजर भारतीय स्टेट पोहरी।