शिवपुरी। जिले के बामौरकला थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर में कल सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवारों के बीच संघर्ष की स्थिति निर्मित हो गई। इस घटना में फरियादी पक्ष की चार महिलायें घायल हो गई। जिनकी शिकायत पर से आरोपी पक्ष के दो युवकों सहित एक महिला के खिलाफ धारा 323, 324, 341, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अर्चना पत्नि स्व. ल बरदार यादव निवासी शंकरपुर का पुराना विवाद आरोपीगण नाथूराम यादव, बलबीर यादव और रैना बाई से चला आ रहा था। कल सुबह इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच मुंहबाद हो गया।
जिससे आरोपीगण काफी उत्तेजित हो गए और उन्होंने घर में रखी कुल्हाड़ी और लाठियों और पत्थरों से फरियादिया की मारपीट कर दी। जब उन्हें बचाने घर की अन्य महिलायें कृष्णा, कल्लो बाई और रचना पहुंची तो आरोपीगणों ने उन पर भी हमला बोल दिया। इस घटना में चारों महिलायें घायल हो गई। बाद में आरोपीगण वहां से भाग खड़े हुए।