शिवपुरी। कलेक्टर शिवपुरी अब शिवपुरी शहर का पुन: पर्यटक नगरी के रूप में विख्यात करने की जिद अपने आप से कर चुके है। टूरिस्ट वेलकम सेंटरे में लग रहे मेले के प्रति जिस तरह का उत्साह शहर के नागरिकों द्वारा दिखाया गया है। उससे प्रोत्साहित होकर जिला पर्यटन संवर्धन परिषद ने गुड़ी पड़वा (नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रथम) 29 मार्च 2017 को भदैया कुण्ड पर विशाल नव वर्ष कार्यक्रम आयोजत करने का निर्णय लिया है।
इस योजना के सूत्रधार कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि तब तक भदैया कुण्ड के विकास का प्रथम चरण पूर्ण हो जाएगा और वहां उस दिन आयोजित विशाल नव वर्ष कार्यक्रम में पांच हजार पर्यटक एवं दर्शकगण शिरकत करेंगे। शिवपुरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह एक अच्छी पहल मानी जा रही है।
किसी ने कहा कि शब्द-शब्द में अंतर कोई हीरा कोई पत्थर, इसी प्रकार पूर्व कलेक्टर राजीव चंद्र दुबे को इस शहर को बर्बाद करने के लिए याद रखा जाऐगा। और कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव की नई जिद की शिवपुरी के सभी पर्यटक स्थलो पर संजारा संवारा जाऐगा जिससे स्थानीय टूरिज्म के आलावा देश विदेश के टूरिस्ट भी लगातार आए। अगर यह जिद पूरी होती है तो कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव को पर्यटक नगरी को संवारने में याद रखा जाऐगा।
इसी प्रयास के फल स्वरूप शरदोत्सव का आयोजन हो चुका है और टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर मेला चल रहा है। हालांकि दोनों आयोजनों में पर्यटकों की उपस्थिति नहीं थी। सिर्फ स्थानीय जनता की भागीदारी है और इसके पीछे प्रशासन का तर्र्क है कि पहले स्थानीय निवासियों में पर्यटन के प्रति उत्साह और आत्मविश्वास पैदा किया जाए।
इसी कड़ी में भदैया कुण्ड पर गुड़ी पड़वा के दिन नव वर्ष मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन और जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की यह पहल सराहनीय है।
शिवपुरी से लगभग 3 कि.मी. दूर प्राकृतिक पर्यटन स्थल भदैया कुण्ड में सुन्दर रमणीय प्रपात है। वर्षा ऋतु में यहां के झरने का सौन्दर्य देखने लायक होता है। लेकिन इसके बाद भदैया कुण्ड का खुबसूरत नजारा देखने को नहीं मिलता है। इसे ध्यान में रखते हुए भदैया कुण्ड में पर्यटकों के लिए कृत्रिम झरने का निर्माण किया जा रहा है।
ताकि जब भी देखना चाहें तब यहां के झरने का पर्यटक आनंद और लुत्फ उठा सकें। भदैया कुण्ड पर साफ सफाई तथा अनुपयोगी वनस्पति को साफ किया जाएगा। यहां खुबसूरत पार्क विकसित करने तथा लार्ईटिंग की योजना हैं। भदैया कुण्ड पर रेस्टोरेंट का निर्माण भी कराया जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाएगी ताकि मछलियों का शिकार यहां नहीं हो सके। इसके बाद गुड़ी पड़वा पर नव वर्ष मेले का आयोजन होगा ताकि पर्यटक यहां की सुन्दरता को निहारकर निहाल हो सकें।