कोर्ट रोड़ पर चली अतिक्रमण मुहिम, फुटपाथ के अतिक्रमण कारियों का सामान समेटा

शिवपुरी। शहर में आज यातायात सप्ताह के दूसरे दिन आज यातायात पुलिस व नगरपालिका अमले ने कोर्ट रोड क्षेत्र में बीच सडक़ पर ठेले खड़े करने वाले और फुटपात पर अस्थाई अतिक्रमणकारियों को समझाइश देने के लिए मुहिम चलाई। 

इस मुहिम के दौरान अमले में मौजूद यातायात प्रभारी गायत्री इटोरिया ने दुकानदारों एवं ठेले वालों को समझाइश दी कि वे यातायात को प्रभावित करने वाले ठेले न लगाएं। उन्होंने समझाइश देते हुए कहा कि ठेलों को सडक़ किनारे एक ओर लगाएं।

उन्होंने कोर्ट रोड के दुकानदारों को यह भी समझाइश दी कि वह अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामान न रखें। नपा अमले ने टेकरी रोड पर गल्र्स स्कूल की दीवार से सटकर गर्म कपड़े बेचने वालों को भी समझाइश देते हुए उन्हें सडक़ से हटकर कारोबार करने की नसीहत दी। 

इस दौरान यातायात प्रभारी ने सदर बाजार में सामान उतारने आई एक पिकअप को भी अपना निशाना बनाते हुए नो एण्ट्री में घुसने का कारण पूछा तो वह कुछ भी नहीं बता पाया उसके कागजों को चेक किया तो उसमें फिटनेश नहीं मिली। जिसपर ट्राफिक प्रभारी ने उक्त वाहन को यातायात थाने पहुॅचबा दिया। इस दौरान बाजार में फुटपाथ पर सामान जमाए बैठे दुकानदारों के सामान को भरकर नगर पालिका पहुॅचवा दिया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!