शिवपुरी। बामौर थाना क्षेत्र के ग्राम कोठी में विगत शाम एक युवक ने 14 वर्षीय बालिका के साथ उस समय दुष्कर्म की घटना कारित कर दी जब पीडि़ता के माता पिता घर से बाहर थे और पीडि़त बालिका घर के पास बनी मवेशियों की टपरिया में उन्हें चारा डालने के लिए गई हुर्ई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 376 सहित 3/4 पीसीएसओ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय बालिका को घर पर छोडक़र उसका पिता बकरियां चराने जंगल में निकल गया और उसकी माँ गांव में लगने वाले हाट बाजार में खरीददारी करने के लिए चली गई।
तभी शाम के समय बालिका घर के पास बनी टपरिया में बंधे अपने मवेशियों को चारा डालने के लिए पहुंची उसी समय अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ आरोपी राजा केवट निवासी बामौरकला ने उसे अकेला देखकर पकड़ लिया और उसे पास के खेत में ले गया जहां आरोपी ने बालिका के साथ बलात्कार कर दिया।