दहेज का दानव: बहू को बीच सडक़ पर अर्धनग्न कर भगाया

शिवपुरी। शहर के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में एक परिवार ने अपनी गृहलक्ष्मी बहू को दहेज की डिमांड पूरी ने करने के कारण बीच सड़क पर मारापीटा और अर्धनगन अवस्था में घर से बहार निकाल दिया। बताया गया है कि थाने में पुलिस ने उक्त विवाहिता को कपडे पहनाए। 

पीडि़ता किसी तरह देहात थाने पहुंची जहां पुलिस ने मानवीयता का परिचय देते हुए पहले महिला को पहनने को कपड़े दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से उसके दो बच्चों को छुड़ाकर महिला के सुपुर्द किया। यह वाक्या 1 नवम्बर 2016 को देहात थाना क्षेत्र में घटित हुआ। 

बाद में पीडि़ता अपने मायके भोपाल पहुंची और महिला ने थाने पहुंचकर आरोपी पति, सास और ससुर की क्रूरता का बखान करते हुए रिपोर्ट लिखाई और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शून्य पर कायमी कर असल कायमी के लिए शिवपुरी प्रकरण को स्थानांतरित कर दिया। जहां आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 498 ए, 506, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जनवरी 2010 को हरिनगर कॉलोनी भोपाल की रहने वाली रितु सेन का विवाह शिवपुरी के राजपुरा रोड़ पर रहने वाले आरोपी मनोज सेन के साथ हुआ था। विवाह के समय पीडि़ता के पिता ने अपनी हैसियतानुसार खूब दान दहेज दिया। 

इससे भी आरोपीगण संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने विवाह के कुछ दिनों बाद ही दहेज में 5 लाख रूपए लाने की मांग करने लगे। आरोपियों की प्रताडऩा और ताने पीडि़ता झेलती रही लेकिन आरोपीगण उसे प्रताडि़त करने के नए-नए तरीके ढूढने लगे। 

घटना दिनांक 1 नव बर 2016 को आरोपी मनोज सेन और उसके पिता जयराम सेन और माँ गुलाब बाई ने पीडि़ता से पांच लाख रूपए न लाने पर झगडऩा शुरू कर दिया और उसे एक कमरे में बंद कर धमकी दी कि अगर वह उक्त मांग को पूरी नहीं करती है तो उसे कमरे में जलाकर मार दिया जाएगा। जिससे पीडि़ता काफी घबरा गर्ई और उसने आरोपियों का प्रतिकार करना शुरू कर दिया। जिससे आरोपीगण और नाराज हो गए और उन्होंने पीडि़ता की जमकर पिटाई लगा दी। 

आरोपी उसके बाल खींचते हुए घर के बाहर आम सडक़ पर ले आए। जहां आरोपीगणों ने उसके शरीर पर लिपटी साड़ी को खींच लिया और उसे अर्धनग्न कर वहां से भगा दिया। यह पूरा कृत्य आमजनों की आंखों के सामने घटित हुआ, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!