शिवपुरी। आज कलेक्ट्रेट परिसर में चल रही जनसुनवाई में एक अजीब मामला सामने आया। जनसुनवाई में एक युवक जिसकी आंख पर फोड़ा हो गया है अपने साथी के साथ जनसुनवाई में पहुॅचा। जिसपर प्रशासन ने तत्काल युवक को सहायता दिलाने का अश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार संजय कुशवाह निवासी वार्ड नं.1 नोहरी अपने साथी अविषेक विद्रोही के साथ जनसुनवाई में पहुॅचा। जनसुनवाई में सीइओ जिला पंचायत नेहा मारव्या और एडीएम नीतू माथुर को अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि उसकी आंख पर एक फोड़ा हो गया है। जिससे उसकी आंख पूरी तरह से बंद हो गई है और उसे उस आंख से दि ाना भी बंद हो गया है।
इस बीमारी को लेकर वह कैंसर अस्पताल सहित तमाम जगह घूम आया लेकिन आज तक उसे यह नहीं पता कि यह क्या बीमारी है। कैंसर अस्पताल से भी उसे यह कहकर भगा दिया कि उसे कैंसर नहीं है। अब उक्त युवक को यह समझ नहीं आ रहा कि आ िार यह बीमारी कौन सी है। युवक इस बीमारी के चलते पूरी तरह से आर्थिक रूप से भी परेशान हो गया है।
इस अद्भुत बीमारी के चलते उसने कई झांड फूक और हो योपैथिक डॉक्टरों से भी इलाज कराया है पर इस अद्भुत बीमारी का कोई भी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है। ऐसी स्थिति में वह जाए तो कहा जाएं।
अब इस बीमारी से ग्रसित युवक अपने परिजनों सहित शासन प्रशासन और समाजसेबीयों से आस लगाए बैठे है कि वह उसकी मदद कर सके। इस आवेदन को गं ाीरता से लेते हुए एडीएम नीतू माथुर ने तत्काल संबधित अधिकारी को आवेदन भेजकर 10 दिन में जबाव मांगा है।