शिवपुरी। आज जनसुनवाई में अपने पोलियों से पीडित दो बच्चों को जनसुनवाई में लेकर पहुॅचे एक युवक ने अपने बच्चों को कुछ आर्थिक सहायता दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में चल रही जनसुनवाई में एक युवक पहुॅचा लेकिन प्रशासन ने डेढ़ घण्टे तक उक्त लोगों की कोई भी सुनने नहीं आया। उक्त मामले को लेकर मीडिया ने गंभीरता से सुना तब प्रशासन ने मामले को गंभीरता से सुना और तत्काल मामले में दोनो पोलियों पीडि़त बच्चों को तत्काल 500 रूपये और 300 रूपये की आर्थिक सहायता दिलाने का अश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार आज कल्लू प्रजापति निवासी माधौनगर थाना रन्नौद अपने पोलियों से ग्रसित दो बच्चे राजकुमार उम्र 16 वर्ष और रामकुमार उम्र 14 वर्ष को टांगकर लेकर जनसुनवाई में पहुॅचा और दोनो बच्चों को कलेक्ट्रेट परिसर में टेबिल पर लिटा दिया।
उसके बाद कल्लू प्रशासन के लोगो के आने का इंंतजार करने लगे। परंतु डेढ़ घण्टे तक उक्त बच्चों की किसी ने कोई भी सुनवाई नहीं की तो जिले की मीडिया सक्रिय हुई। मीडिया को सक्रिय देख प्रशासन ने तत्काल सुनवाई करते हुए राजकुमार को 90 प्रतिशत विकलांग मानते हुए प्रति माह 500 और और रामकुमार को 70 प्रतिशत विकलांग मानते हुए 300 रूपये प्रति माह देने का आश्वासन दिया।
बताया गया है उक्त दोनो बच्चे जन्म से ही पोलियों से ग्रसित है जो पिछले 5 साल से तो चलने फिरने की भी स्थापित में नहीं है। युवक का पिता गरीब है जो मजदूरी करके अपना भरण पोषण करता है।