गुड न्यूज: पटवारी की 7 हजार पदो की वैकेंसी, मार्च में होंगी परिक्षाए

शिवपुरी। 2008 में हुई पटवारी चयन परीक्षा के बाद इस बार अब 2017 में फिर से पटवारी चयन परीक्षा आयोजित होने जा रही है। व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने पटवारी चयन परीक्षा की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 7398 पदों के लिए आयोजित होगी हालांकि अभी अधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है लेकिन यह घोषणा हो गई है कि परीक्षा मार्च माह में होगी। 

व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित पटवारी चयन की प्रवेश परीक्षा 25 व 26 मार्च को होगी जिसकी अधिसूचना जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी होगी। इस परीक्षा में आवेदक का 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ एकवर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा होना जरूरी है। पुरुष वर्ग में आयु सीमा 18 से 33 वर्ष और महिला वर्ग में 18 से 43 वर्ष है।

यह रहेगा पैटर्न
परीक्षा ऑनलाइन और आब्जेक्टिव होगी। 
90 मिनट में 100 सवाल हल करने होंगे
प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान, सामान्य अभिरुचि, गणित, हिन्दी, सामाजिक व्यवस्था, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, पंचायती राज, कम्प्यूटर दक्षता और, म.प्र. के सामान्य ज्ञान से संबन्धित सवाल पूछे जायेंगे।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीण परिवेश एवं पंचायती राज से स बन्धित ज्ञान पर विशेष जोर रहेगा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!