
जानकारी के अनुसार रश्मि उर्फ भूरी पत्नी मिथलेश जाटव उम्र 20 वर्ष निवासी ढंगा ने रविवार को रात्रि में अपने पति के साथ खाना खाया और दोनों रात्रि में एक ही कमरे में सो गए, लेकिन जब सुबह मिथलेश जागा और पत्नी को कमरे में नहीं पाया तो उसने खोजबीन की तो घर के ही पीछे स्थित पेड़ पर रश्मि का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला जिसे देखकर वह आश्चर्यचकित हो गया।
इस बात की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर पीएम के लिए भेजा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि रश्मि ने किन कारणों के चलते आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया है पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।