
बदरवास थाना प्रभारी पीपी मुदगल को बीती रात्रि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहा है, जिस पर श्री मुगदल ने तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी और ग्राम गढरेंजा पर आरोपी धर्मेन्द्र परिहार निवासी दीगोद पुलिस देखकर मोटरसाइकिल और शराब को छोडक़र जंगल की तरफ ााग निकला।
पुलिस ने शराब के 300 क्वाटर अवैध शराब एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर युवक के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्र्ज कर लिया है।