
महिला की रिपोर्ट पर से पुलिस ने दहेज लोभीयों ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रिवाना उम्र 25 वर्ष का विवाह आमिर खान निवासी कोलारस के साथ वर्ष 2013 में हुआ था। शादी में रिवाना के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से भी रिवाना का पति आमिर खान सहित अन्य ससुरालीजन ससुर मुस्ताक खान, सास रिहाना, देवरानी शबनम, देवर मोहिज खान निवासीगण कोलारस उस पर दहेज के रूप में अपने पिता की प्रोपर्टी में हिस्सा सहित 5 लाख रुपये और एक चार पहिया वाहन लाने के लिए दबाव बनाने लगे।
2 अक्टूबर 2013 से ससुरालीजन रिवाना को दहेज के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे थे। ससुरालीजनों की प्रताडऩा से तंग आकर रिवाना ने कल थाने पहुंचकर सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
महिला फिलहाल अपने पिता के यहां गुना में निवासरत है। पुलिस ने पीडि़त महिला की रिपोर्ट पर से ससुरालीजनों के खिलाफ धारा 498ए, 506, 34 सहित 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।