
जानकारी के अनुसार 15 वर्र्षीय बालक बीर सिंह जाटव अपने खेत पर पिता भागीरथ जाटव के साथ काम कर रहा था। इसी बीच खेत में कुछ मवेशी घुस आए जिन्हें भगाने के लिए वह दौैड़ा उसी समय वहां से गुजरी विद्युत लार्ईन टूटकर जमीन पर गिर गर्ई और जिससे बीर सिंह तारों के संपर्र्क में आ गया जिससे उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।