सहाब! न तो कनेक्शन और न मीटर फिर भी आ रहा है बिल

शिवपुरी। आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में आज एक ऐसा प्रकरण आया जिसमें आवेदक ने कलेक्टर को बताया कि उसके घर न तो मीटर है और न ही कनेक्शन बावजूद इसके विद्युत वि ााग उनके घर लगातार आंकलित खपत का बिल भेज रहा है। 

उसका कहना था कि इस तरह के बिल को वह भरने में असमर्थ है। शिवपुरी के मोईन मोहल्ला निवासी अब्दुल जलील अंसारी ने कलेक्टर की जनसुनवाई में आकर बताया कि वह वर्षों पूर्व शिवपुरी छोडक़र अशोकनगर जिले के चंदेरी के फतयाबाद बस्ती में निवास कर रहा है। 

उसके अनुसार यहां से अशोकनगर जाने से पूर्व वह विद्युत विभाग को यह बता चुका था कि अब उसे विद्युत कनेक्शन की जरूरत नहीं है और उसके बाद से उसके घर न तो विद्युत कनेक्शन है और न ही मीटर बावजूद इसके उसके पास लगातार आंकलित खपत के बिल आ रहे हैं। 

उसका कहना है कि इस संबंध में वह लगातार विद्युत वि ााग के अधिकारियों को अवगत करा चुका है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है और लगातार उसके पास विद्युत विभाग से आंकलित खपत के बिल भेजे रहे हैं। कलेक्टर को लिखे आवेदन में उसने यहां निवेदन है कि उसे इस तरह के बिलों से पूरी तरह मुक्ति दिलाई जाए। कलेक्टर ने आवेदक के आवदेन को विद्युत विभाग के अधिकारियों को भेजकर उचित कार्यवाही करने को कहा है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!