पांच बसों पर जुर्माना,एक बस व सात ऑटो मेजिक जप्त

शिवपुरी। जिला परिवहन विभाग एवं पुलिस की सयुक्त चैंकिग बीते रोज करैरा नगर एवं करई रोड़ पर की गई। इस दौरान पांच यात्री बसों पर जुर्माना किया गया। जबकि एक बस को जप्त कर लिया। इतना ही नहीं छ: ऑटो और एक मैजिक भी इस संयुक्त टीम ने जप्त कर थाने में रखबा दी। आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग ट्रैफिक सूवेदार गायत्री इटौरिया,एसआई आरवीएस रघुवंशी,बेरियल प्रभारी जय प्रकाश हिन्ना व शशि भारद्वाज की टीम बीते रोज करैरा नगर पहुॅची जहॉ पर चैंकिग के दौरान यात्री बस क्रमांक एमपी 32 एफ 0157 को बिना परिमिट व टैक्स चुकाए सबारियां ढोते पकड़ लिया।

इस बस को जप्त कर करैरा थाने में खड़ा करबा दिया। इसके अलाबा टीम ने करई रोड़ पर दौड़ रहे छ: ऑटो को ऑवरलोडिग़ चैकिंग के दोरान गगन ट्रेबल्स की दो यात्री बसों पर 6 हजार रूपये,कल्पना ट्रेवल्स  की बस पर तीन हजार तथा राधिका बस की दो बसों में नो हजार रूपए का जुर्माना ऑवरलोडिंग के चलते बसूल किया गया। वही लोटते समय एक मैजिक वाहन को भी पकडा।

इनका कहना है-
चैकिंग में ऑवरलोडिंग सहित अन्य दस्तावेजों में कमी मिलने पर 45 हजार रूपये समन शुल्क बसूला है। यह विशेष चैंकिग अभियान आगे भी जारी रहेगा। 
विक्रमजीत सिंह कंग,आरटीओ शिवपुरी।