धौलागढ़ में होगें अंबालिका बाई के प्रवचन

शिवपुरी। जिले के धोलागढ़ ग्राम में स्थानीय झला झल हनुमान जी के मंदिर पर दिव्य सत्संग एवं राम कथा का आयोजन सदगुरुदेव सतपाल जी महाराज के परम शिष्य साध्वी अंबालिका वाई, दयावती वाई एवं महात्मा बीतरागान्द  एवं अन्य संत महात्माओं के श्रीमुख से होगा।

यह सतसंग 19 जनबरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक प्रवचन होंगे प्रवचन एवं सत्संग होगा सत्संग समारोह में क्षेत्र के इष्ट मित्रों सहित पधारकर सद्भावना को चलाने में अपना योगदान देकर पुण्य लाभ प्राप्त करें एक कार्यक्रम एम पी शर्मा के सौजन्य से किया जा रहा है दीक्षा का कार्यक्रम सुबह 7 बजे से होगा। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!