
जानकारी के अनुसार अवस्ती बाई उम्र 23 वर्ष का विवाह रूपेपुर निवासी बृजेश लोधी के साथ चार वर्ष पूर्व हुआ था। महिला ने मायापुर थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका ससुर नवल सिंह, देवर सुरेन्द्र एवं सास सरूपी बाई निवासीगण रूपेपुर द्वारा उस पर दहेज के रूप में 20 हजार रुपये लाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। महिला की रिपोर्ट पर से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 498ए सहित 3/4 दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।