
शहर से लेकर ग्रामीण स्कूलों में आनंद उत्सव के दौरान बच्चों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। समापन कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति द्वारा परीक्षा व प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर स मानित भी किया। नौनिहालों को जब पुरस्कार मिले तो उनके चेहरे खिल उठे।
इन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
प्रतिभा पर्व के अंतिम दिन सरकारी स्कूलों में रंगोली, चित्रकला, दौड़, साइकिल रेस, कहानी, गीत सहित सुंदर लेख प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं तो वहीं प्रतिभा पर्व परीक्षा के दौरान प्रत्येक कक्षा में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिताओं में बच्चों के अभिभावकों के अलावा गांव के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
इन स्कूलों में हुआ शानदार आयोजन
जिले के सभी स्कूलों में आयोजन के दौरान विशेष उत्साह नजर आया। शहर के माधवचौक, कमलागंज के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के नया गांव, सेंवड़ा, तानपुर, सुभाषपुरा, बामौर, सतनवाड़ा के स्कूलों में भी आनंद उत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित हुए। यहां बता दें कि पहली बार इस आयोजन के लिए प्रत्येक स्कूल को 2700 रुपये की राशि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई थी जिसमें कार्यक्रम के बैनर के अलावा अन्य व्यवस्थाओं पर बजट खर्च किया गया।