अब बदरबास पुलिस ने पकड़ा कट्टू वाहन

बदरबास। जिले के बदरवास थाने के सामने मुखबिर की सूचना के बाद लगार्ई गई चैकिंग केे दौरान बीती रात्रि पुलिस ने गुना से छोटा हाथी वाहन में  भैंसे भरकर ले जा रहे दो आरोपियों को गिर तार कर लिया और वाहन में कैद भैंसों को मुक्त कराया। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ 11 घ, 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उक्त वाहन को जप्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गुना से एक छोटा हाथी वाहन क्रमांक एमपी 08 जीए 3030 में दो भैंसें और एक पड़ा को लेकर दो व्यक्ति शिवपुरी की ओर रवाना हुए हैं। 

इस सूचना पर बदरवास पुलिस ने थाने के आगे चैकिंग लगा दी और रात्रि करीब 10:30 बजे वहां से गुजर रहे उक्त वाहन को चैकिंग के लिए रोक लिया और उसकी तलाशी ली तो उसमें भैंसें भरी हुई थी। जिनके परिवहन के लिए वैध प्रमाण पत्र मांगे तो आरोपी वह नहीं दिखा सके। 

जिस पर पुलिस ने वाहन को जप्त कर दो आरोपी वाहिद पुत्र अफजल हुसैन निवासी कर्नल गंज, फिरोज पुत्र अन्नू उर्फ अनबर खांन निवासी पटेल नगर केेंट गुना को गिर तार कर लिया।