वेतन विसंगति दूर करने अध्यापक कल सौपेंगे कलेक्टर को ज्ञापन

शिवपुरी। छठवे वेतनमान में असमान वेतन से नाराज अध्यापक अपनी ल िबत मांगों को लेकर आज सावरकर पार्क से अपनी संकल्प रैली निकालने जा रहे है। संकल्प रैली के लिये अध्यापक, संविदा शिक्षक एवं गुरूजी आज दोपहर 12 बजे सावरकर पार्क में एकत्रित होंगे। जहां से प्रमुख मार्गों से रैली के रूप में कलैक्ट्रेट पहुॅचकर जिलाधीश को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौपेंगे। 

अध्यापक संघर्ष समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वताया कि अध्यापकों के छठवें वेतनमान मे एकरूपता न होने से स पूर्ण अध्यापक संवर्ग आहत है तथा अध्यापकों की अन्य प्रमुख मांगे शिक्षा विभाग में संविलियन तथा पुरूष स्थानांतरण नीति, गुरूजीयों को वरिष्ठता का लाभ आदि मांगे अभी तक प्रदेश स्तर से जस की तस बनी हुईं है। 

अपनी मांगों के समर्थन में स पूर्ण जिले के अध्यापक, संविदा शिक्षक एवं गुरूजी दोपहर 12 बजे सावरकर पार्क में एकत्रित होंगे जहां से रैली के रूप में प्रमुख मांर्गो से होते हुये कलैक्ट्रेट पहुॅचकर मु यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधीश शिवपुरी को सौंपेंगें। 

अध्यापक संघर्ष समिति के स्नेह रघुवंशी, धर्मेन्द्र रघुवंशी, राजकुमार सड़ैया, गोविन्द अवस्थी, धर्मेन्द्र जैन आमोल, अरविन्द सरैया, प्रदीप अवस्थी, सुनील वर्मा, रामकृष्ण रघुवंशी, सुनील उपाध्याय, नारायण कोली, सुशील शर्मा, मनमोहन जाटव, परवेज खांन, इरशाद खांन, वन्दना शर्मा, वीणा गोलिया, रिजवाना खांन, प्रतिभा सिंह, हेमशन गिर्राज, सविता गोयल, तनुजा गर्ग, विपिन पचौरी, पंचम सिंह, अवधेश तोमर, राजेश चौरसिया, सहदेव यादव, राजविहारी, मनीष वैरागी, पंचमसिंह राजपूत, भूपेन्द्र रघुवंशी, लक्ष्मीनारायण कुशवाह, रामेश्वर गुप्ता, महावीर मुदगल, कपिल परिहार, बृजेन्द्र भार्गव कुल्लू, उमेश करारे, दिलीप त्रिवेदी, महेन्द्र करारे, नीरेन्द्र रघुवंशी, प्रदीप नरवरिया आदि ने अधिक से अधिक सं या में रैली ज्ञापन में शामिल होने की अपील की है।