संत नन्हे महाराज की स्मृति में बिनैगा आश्रम पर 6 को वार्षिक भण्डारा

शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जन-जन की आस्था का केन्द्र बिनैगा आश्रम पर संत नन्हे महाराज की स्मृति में वार्र्षिक भण्डारा 6 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सुबह 9 बजे से लेकर देर शाम तक श्रद्धालु भाग ले सकते हैं। 

इस अवसर पर विशाल सतसंग का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संत श्रद्धालुओं को प्रवचन देकर अनुग्रहित करेंगे। उक्त जानकारी बिनैैगा आश्रम के प्रमुख संत बज्रानंद जी ने देते हुए श्रद्धालुओं से वार्र्षिक भण्डारे में उपस्थित होने की अपील की है। 

बिनैगा आश्रम पर आयोजित वार्र्षिक भण्डारे में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु पधारते हैं जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के अलावा शिवपुरी वासी तथा प्रदेश से बाहर के अनेक लोग आकर धर्मलाभ उठाते हैं। वार्षिक भण्डारे में दूर-दूर से संतगण आकर प्रवचन देते हैं और श्रद्धालुओं को धर्म का मर्म समझाते हैं।