लौटे ड्रग इंस्पेक्टर शशिंद्र रजक, देंगे प्रतिदिन कलेक्ट्रेट में हाजिरी

शिवपुरी। पिछले 2 साल से गायब शिवपुरी के ड्रग इंस्पेक्टर शशिन्द्र रजक लौट आए। जैसे ही उन्हे सूचना मिली की प्रशासन की टीम शिवुपरी में मेडिक़ल स्टोरों पर छापामार कार्रवाई कर रही है। और उनका ऑफिस भी सील कर दिया गया। 

आज कलेक्टर के आदेश पर सीएमएचओ खरे ने सील डीआई के कार्यालय का ताला खोलकर ऑफिस में रखे सामान को जप्त कर फतेहपुर स्थिति सीएमएचओ कार्यालय में रखवा लिया है। यह कार्यवाही डीआई रजक के शहर में आने के बाद उनकी आंखों के सामने दी गई।

लेकिन अब कलेक्ट्रेट में यह ऑफिस संचालित नही होगा। अब इस ऑफिस का संचालन सीएमएचओ कार्यालय से होगा। अब शिवपुरी के डीआई को प्रतिदिन हजारी कलेक्ट्रेट में लगानी होगी। यह आदेश कलेक्टर ओपी श्रीवास्त्व ने डीआई को दिए है। 

इसके आलावा कलेक्टर के आदेश पर डीआई शहर में मेडिकल स्टोरों को अधिकृत सूची जारी करेगें। अब जिले की मेडिकल स्टोरों की अधिकृत सूची जारी होगी जिससे यह जानकारी जिले के निवासियों को होगी कि कौनसी मेडिकल स्टोर खैरिज है और कौनसी थोक है। जिससे जनमानस के संज्ञान में यह आ जाऐगा कि यह मेडिकल स्टोर अधिकृत है।