
जानकारी के अनुसार घटना में घायल संजू धाकड़ उम्र 33 वर्ष निवासी रानीपुरा अपनी बाईक से छोटे भार्ई नेपाल सिंह को बैठाकर ग्राम परिच्छा छोडऩे गया था। संजू के साथ उसका पिता जगदीश धाकड़ भी दूसरी बाईक से उसके साथ गया था।
शाम दोनों पिता पुत्र अपनी-अपनी बार्ईक से अपने गांव वापस लौट रहे थे। तभी रानीपुरा मोड पर बाईक क्रमांक एमपी 33 एमडी 3292 के चालक ने बाईक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए संजू की बाईक में टक्कर मार दी।
जिससे संजू गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं आरोपी युवक भी इस दुर्घटना में चोटिल हो गया। संजू को उसके पिता जगदीश अपनी बार्ईक पर बैठाकर पोहरी ले गए जबकि दूसरे घायल युवक को 108 ए बूलेंस से शिवपुरी अस्पताल में लाया गया।