
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अमर सिंह पुत्र गजराज सिंह गुर्जर उम्र 62 वर्ष 19 जनवरी को सुबह 10 बजे खेत पर काम करने के लिए गया था। लेकिन वह दूसरे दिन सुबह तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खेत पर जाकर देखा जहां वह नहीं मिला।
इसके बाद परिजनों ने तालाब के पास वृद्ध की तलाश की जहां उसका शव तालाब में तैरता हुआ दिखाई दिया। तुरंत ही घटना की सूचना मृतक के परिवारजनों ने पुलिस को दी। बताया जाता है कि पूर्व में भी मृतक के दो पुत्र इसी तालाब में डूबकर काल के गाल में समा चुके हैं।