लोडिंग डिवाईडर पर चढ़ी, दुर्घटना में पति-पत्नि घायल

शिवपुरी। आज सुबह सुरवाया थाना क्षेत्र के अमोला घाटी के ऊपर एक बैैगनआर कार का टायर फट जाने के बाद पीछे से आ  रहा लोडिंग वाहन बचने के फेर में डिवाईडर पर चढ़ गया जिससे लोडिंग में बैठे एक दंपत्ति घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए शिवपुरी लाया गया। पुलिस ने इस मामले में संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार झांसी से टमाटर भरकर आ रहा लोडिंग वाहन क्रमांक यूपी 93 टी 5483 में सिरसौद से एक पति-पत्नि शिवपुरी आने के लिए बैठ गए जैसे ही लोडिंग अमोला घाटी के ऊपर पहुची उसी समय लोडिंग के आगे चल रही बैगनआर कार क्रमांक यूपी 95 ई 7905 का टायर फटगया और वह कार  सडक़ पर ही बंद हो गई। जिसे बचाने के चक्कर में लोडिंग डिवार्ईडर पर चढक़र दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!