
प्राप्त जानकारी के अनुसार झांसी से टमाटर भरकर आ रहा लोडिंग वाहन क्रमांक यूपी 93 टी 5483 में सिरसौद से एक पति-पत्नि शिवपुरी आने के लिए बैठ गए जैसे ही लोडिंग अमोला घाटी के ऊपर पहुची उसी समय लोडिंग के आगे चल रही बैगनआर कार क्रमांक यूपी 95 ई 7905 का टायर फटगया और वह कार सडक़ पर ही बंद हो गई। जिसे बचाने के चक्कर में लोडिंग डिवार्ईडर पर चढक़र दुर्घटनाग्रस्त हो गई।