
जानकारी के अनुसार बामौर क्रेशर पर आज सुबह 5 बजे मृतक जयेन्द्र पुत्र राकेश आदिवासी निवासी पारागढ़ थाना अमोला एक ड फर में गिट्टी भरवाने के बाद उसे बैक करा रहा था तभी ड फर के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ड फर जयेन्द्र पर चढ़ गया।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख वहां काम करने वाले अन्य मजदूर आ गए जिन्होंने घायल को वाहन में वाहन में लिटाकर शिवपुरी लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसका परीक्षण किया और मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ड फर चालक ड फर छोड़ कर भाग गया।