छात्रावास के मूक बधिर नन्हे मुन्ने पहुॅचे कोतवाली, गाया गाना

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर स्थिति एक छात्रावास के मूक बधिर नन्हें मुन्नौं ने आज कोतवाली पहुॅचकर पुलिस की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

आज शाम शहर में संचालित सीडब्लूएसएन द्वारा संचालित मूक बधिर छात्रावास के छात्रों को छात्राबास की टीम सिटी कोतवाली लेकर आई। इस टीम के साथ लगभग 30 छात्रों को भ्रमण कराया गया। जिसमें कोतवाली टीआई संजय मिश्रा ने छात्रों से रूबरू होते हुए उन्हें पुलिस बंधी गृह, महिला बंधी गृह सहित समूची कोतवाली का भ्रमण कराकर पुलिस की व्यवस्थाओं से अवगत कराया।

इस दौरान कोतवाली टीआई ने इन छात्रों के लिए चाय नास्ते का इंतजाम भी किया। उसके बाद छात्रों ने टीआई संजय मिश्रा सहित समूचे स्टाफ से हाथ मिलाकर अभिवादन किया और मां की ममता का गाना गाया। सभी नन्हें मुन्ने कोतवाली के भ्रमण के बाद बड़े ही खुश दिखार्ई दिये।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!