वसंत पंचमी पर 11 कन्याओं का विवाह करायेंगे अग्रवाल दंपत्ति

शिवपुरी। जीवन वहीं है जो दूसरों और मानवता की सेवा में काम आए। इस सूत्र वाक्य को आत्मसात कर शिवपुरी के आदर्श कॉलोनी निवासी अशोक अग्रवाल एडवोकेट और उनकी धर्मपत्नि श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल आत्मसात कर 1 फरवरी बसंत पंचमी बुधवार को कम्युनिटी हॉल गांधी पार्क शिवपुरी में 11 कन्याओं के विवाह अपनी ओर से कराने जा रहे हैं। 

श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल ने बताया कि उनका संकल्प था कि जब भी वह इस योग्य होंगी तो  समाज की 11 कन्याओं के विवाह अवश्य करायेंगी और आज ईश्वर की अनुकंपा से उनका यह संकल्प पूर्ण होने जा रहा है। श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि वह तो इस पुनीत कार्य में निमित्त मात्र है और उनके माध्यम से ईश्वर ही इस पवित्र कार्य को संपन्न करा रहा है। 

विवाह में वर वधुओं के ठहरने, खाने, पीने सहित समस्त व्यवस्थायें और उपहार की सामग्री भी इस अवसर पर अग्रवाल दंपत्ति द्वारा दी जाएगी। वर वधू को जहां इस अवसर पर सोने, चांदी के गहने, घर गृहस्थी का उपयोगी सामान वहीं गैस सिलेण्डर सहित अनेक सामान उपहार में दिए जायेंगे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!