
श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल ने बताया कि उनका संकल्प था कि जब भी वह इस योग्य होंगी तो समाज की 11 कन्याओं के विवाह अवश्य करायेंगी और आज ईश्वर की अनुकंपा से उनका यह संकल्प पूर्ण होने जा रहा है। श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि वह तो इस पुनीत कार्य में निमित्त मात्र है और उनके माध्यम से ईश्वर ही इस पवित्र कार्य को संपन्न करा रहा है।
विवाह में वर वधुओं के ठहरने, खाने, पीने सहित समस्त व्यवस्थायें और उपहार की सामग्री भी इस अवसर पर अग्रवाल दंपत्ति द्वारा दी जाएगी। वर वधू को जहां इस अवसर पर सोने, चांदी के गहने, घर गृहस्थी का उपयोगी सामान वहीं गैस सिलेण्डर सहित अनेक सामान उपहार में दिए जायेंगे।