कटनी के हवाला काण्ड को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी द्वारा कटनी जिले में लगभग 500 करोड़ से अधिक के हवाला काण्ड का पर्दाफाश करने वाले कटनी जिले के ईमानदार पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी का स्थानांतरण अन्य जिले में करने पर कटनी जिले हो रहे उग्र आंदोलन की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए ज्ञापन में कहा कि नोटबंदी के कहर के बाद करोड़ों रूपये की नगदी धन पूरे प्रदेश में भाजपा नेताओं और उनसे संबंधित लोगों के घरों में ईडी/सीबीआई/पुलिस के छापों के दौरान बरामद हो रहे है। 

इसी श्रृंखला में मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा लगभग 500 करोड़ से अधिक का हवाला काण्ड सत्ता के राज्यमंत्री के इर्द-गिर्द सरावगी बंधुओं के यहां पड़े छापों में सामने आया है। यह धन प्रदेश मंत्री मण्डल के सदस्य राज्यमंत्री श्री पाठक का है। जिन्हें प्रदेश के मु यमंत्री का पूरा संरक्षण प्राप्त होने की बजह से तमाम प्रमाणों के बावजूद भी मंत्री मण्डल से नहीं हटाया जा रहा है। उलटे मु यमंत्री ने पाठक को हटाने की अपेक्षा अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वाह करने वाले कटनी जिले के एसपी गौरव तिवारी को हटाकर ईमानदार अधिकारियों का मनोवल गिराने का निंदनीय कार्य किया है। 

ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी ने महामहिम महोदय से इस सबसे बड़े हवाला काण्ड में लिप्त राज्यमंत्री को बर्खास्त कर पूरे प्रकरण की माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने के आदेश देने की मांग की है। ज्ञापन जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सफदर बेग मिर्जा के नेतृत्व में प्रभारी अधिकारी तहसीलदार नवनीत शर्मा को सोंपा। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी, शिवपुरी ब्लॉक शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, ग्रामीण भरत रावत, सेवादल अध्यक्ष अनिल उत्साही, केएल राय, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जनपद अध्यक्ष पारम रावत, अल्पसं यक अध्यक्ष अब्दुल अप्पल, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष हरिओम राठौर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, उपाध्यक्ष, अन्नी शर्मा, पार्षद इस्माईल खान, बबलू खान, मण्डी डायरेक्टर इब्राहिम खान, खलील खान, विजय शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, योगेन्द्र रघुवंशी, कपिल भार्गव, पदम चौकसे, हरीश खटीक, धीरज जामदार, पवन शर्मा, जावेद कुर्रैशी, नरेन्द्र जैन भोला, शैलेन्द्र टेडिय़ा, महेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र शर्मा पिंकी, इरशाद पठान, वीरेन्द्र शिवहरे, राजेन्द्र शिवहरे, सोनू राजावत, विनय झा, जसराम धाकड़, अमित शिवहरे, राजगिर गोस्वामी, राजेन्द्र गुप्ता, कालीचरण षर्मा आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!