RTO और पुलिस की कार्यवाही,1 डंपर और ट्रक जब्त ब बस का किया चालान

पोहरी। शिवपुरी जिले मे अभियान के तहत बाहन चैकिंग की जा रही है। जो 15 जनवरी तक जारी रहेगा इसके तहत पोहरी मे आज आरटीओ और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बसों और ट्रको पर चालानी कार्यवाही की गई। पोहरी नगर मे ऐसे ही बस संचालको को परिवहन विभाग के अधिकारीओ के बारे मे पता चला तो नगर मे आने वाली बसो को दूर स्थल रोक लिया गया।

लेकिन पुलिस व आरटीओ विभाग के अधिकारीओ द्वारा मिलकर 3 ट्रक 1 ड पर और 1 बस पर चालानी कार्यवाही की जिसने  चालान जमा नही किया उसे पोहरी थाना मे जब्त कर दिया गया। वही इस संयुक्त कार्यवाही मे अधिकारीओ द्वारा प्रदूषण कार्ड फिटनेश बीमा आदि न होने की दशा मे जुर्माना किया गया। 

जबकि अन्य तीन बाहनो पर पर फिटनेश व प्रदूषण कार्ड दोनो ही नहीं पाये गये जिसके चलते चालानी कार्यवाही की गई। इस चालानी कार्यवाही मे सुवेदार आरटीओ गायत्री इटौरिया,सुवेदार एस रघुवंशी पुलिस राजीब छारी अजय शर्मा गिरजा शंकर सहित आरटीओ विक्रमजीज सिंह कंग के साथ खरई पडौरा बेरियल प्रभारी शशि भारद्वाज और पुलिस आरक्षक मोजूद थे।

इनका कहना है -
जिले भर मे अभियान के तहत बाहन चैकिंग की जा रही है जो 15 जनबरी तक जारी रहेगा। इस कार्यवाही के तहत लगभग 45 हजार रूपये का चालान बसूला गया है।
विक्रमजीत सिंह कंग,आरटीओ शिवपुरी।