केजरीवाल की भोपाल में रैली में शिवपुरी आप की भी होगी बड़ी भागीदारी

शिवपुरी। आगामी 12 दिसंबर को भोपाल में प्रस्तावित दिल्ली के मु यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की यात्रा व रैली को सफल बनाने के लिए शिवपुरी मे आम आदमी पार्टी की आवश्यक बैठक का आयोजन स्थानीय जिला कार्यालय पर किया गया।

बैठक की मु य रूप से ग्वालियर से आए पर्यवेक्षक बादाम सिंह राजपूत, जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा मौजूद रहे जिन्होंने संयुक्त रूप से मु यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के भोपाल आगमन को लेकर आयोजित कार्यक्रमो की जानकारी दी। इस यात्रा व रैली को सफल बनाने के लिए जिला समन्वय के रूप में जिला शिवपुरी के प्रभारी जी.एस.सक्सैना को बनाया गया। 

जिनके निर्देशन में आम आदमी पार्टी के एक-एक सेक्टर व विधानसभा से 4-4 कार्यकर्ता शामिल होंगें जो अधिक स अधिक सं या में आप कार्यकर्ताओं को जोडक़र भोपाल ले जाऐंगें और इस यात्रा को सफल बनाऐंगें। इस यात्रा में शिवपुरी का भी अ िान्न योगदान हों और कार्याकर्ताओं की सं या बहुतायत मे हो इसके लिए प्रचार-प्रसार व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ को जोडऩे पर भी बल दिया गया। 

बैठक में मु य रूप से वित्त सचिव जी.एस.सक्सैना, जिला सचिव गजेन्द्र किरार, शिवपुरी सेक्टर प्रभारी विपिन शिवहरे, अभिषेक भट्ट, अब्दुल आरिफ, विनोद अग्रवाल, राजकुमार त्यागी, सतीश खटीक, पूरन सेन, हिमांशु शर्मा,अशोक कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र मिश्रा, अमित योगी,मनीष बिरथरे, महेश रावत, संतोष प्रजापति आदि मौजूद रहे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!