शिवपुरी। मुख्यमंत्री अद्यो संरचना के तहत शिवपुरी के प्रमुख मार्ग कोर्ट रोड के लिए नगरपालिका द्वारा एक बार फिर टेंडर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। गौरतलब है कि पूर्व ठेकेदार द्वारा उक्त कार्य के लिए अनुबंध न करने के चलते कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव के हस्तक्षेप के उपरांत पीआईसी ने टेंडर निरस्त कर नवीन टेंडर जारी करने के लिए प्रस्ताव पारित किया था।
जिसके उपरांत आज मु य नगरपालिका अधिकारी रणवीर कुमार के हस्ताक्षर से 3 करोड़ 60 लाख रुपये लागत के इस सडक़ निर्माण कार्य के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। बताना मुनासिब होगा कि उक्त कार्य शिवम कंस्ट्रक्शन शिवपुरी द्वारा लिया गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा में अनुबंध नहीं किया गया जिसके चलते उक्त कार्य प्रभावित हो रहा था। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए उक्त टेंडर को निरस्त कर नवीन टेंडर जारी किया गया है।