गायत्री ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल ने जीता इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट

बैराड। नगर के कृषि मंडी के पास सामुदायिक भटवन मैदान पर चल रहे इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती जी के मु य आतिथ्य  में समपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला दौलत सिंह रावत ने की विशिष्ठ अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष पोहरी अरविंद धाकड़ उपस्थित रहे। 

गायत्री ज्ञानोदय पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल बैराड़ और लखेश्वर हायर सेकेण्ड्री स्कूल बैराड़ के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच सुबह 11 बजे से खेला गया। वेहद रोमांचक मुकाबले में गायत्री ज्ञानोदय की टीम ने लखेश्वर की टीम को हराकर फाइनल मैच जीता हेमंत तिवारी ने धमाकेदार पारी खेली उन्हें मैंन ऑफ द मैच का पुरूस्कार प्रदान किया गया। 

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री प्रहलाद भारती ने विजेता टीम को 2600 रूपये का नगद पुरस्कार ,क्रिकेट किट एवं ट्राफी तथा  उप विजेता टीम को 1100 ट्राफी भेंट की गई। अभिषेक वेडिय़ा को आलराउंडर प्रदर्शन के लिये भाजपा नेता  डॉ जनवेद सिंह वर्मा ने मैन ऑफ द सीरीज का पुरूस्कार प्रदान किया। 

अपने उदबोधन में विधायक ने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला , उन्होने बैराड़ में खेल स्टेडियम के निर्माण का भरोसा दिलाया।इस मौके  पर दौलत सिंह रावत,हर्षवर्धन व्यास डॉ राम दुलारे यादव,विधायक प्रतिनिधि  नरोत्तम रावत,अभिषेक गुप्ता मुन्ना रावत कैमई अजय त्रिपाठी,भास्कर ओझा,रघुवीर धाकड़,महेश प्रिंस,सोनू प्रजापति,कल्याण सिंह धाकड़,दीपक शर्मा,जीतेन्द्र धाकड़,मातादीन बाथम,पदम धाकड़ आदि उपस्थित रहे। दिव्यानंद वर्मा,शाविर खॉन ने एम्पायर की भूमिका निभाई।