
जिला अस्पताल प्रसव के लिए लाई गई एक महिला ने गेट पर ही लाड़ो को जन्म दे दिया उसे अस्पताल के भीतर ले जाया जाताए उससे पहले ही प्रसव पीड़ा के चलते महिला की डिलेवरी मुख्य द्वार पर हो गई बाद में वार्ड में ले जाकर भर्ती किया गया उक्त महिला ग्राम नौहरीखुर्द से आई थी।
जानकारी के अनुसार धनवंती पत्नी देवेन्द्र कुशवाह निवासी नौहरी खुर्द को प्रसव पीड़ा हुई और परिजनों ने जननी एक्सप्रेस को फोन किया, लेकिन जननी वाहन न आने के चलते परिजन धनवंती को ऑटो जिला अस्पताल लेकर आए।
जहां महिला को जब अस्पताल के मुख्य द्वार उतारा तो उसे तेज प्रसव पीड़ा हुई। उसने बच्ची को जन्म दे दिया महिला का पति देवेन्द्र अंदर गया और स्टाफ को बुलाकर लाया जिसके बाद धनवंती को वार्ड में भर्ती कराया गया।
इस मामले में जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. एसएस गुर्जर का कहना है कि जननी एकसप्रेस वाहन कही और कॉल पर गया था इधर महिला को उसके परिजन ऑटो से लेकर आ गए थेए महिला को अस्पताल में पूरा उपचार किया जा रहा है और जच्चा व बच्चा दोनो अब स्वस्थ हैं।