
जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र रामसिंह कुशवाह निवासी अ हारा रोज की तरह अपने खेत पर काम करने गया था। लेकिन कल उसने अपनी पत्नि से रात्रि के खाने की मना कर दी। इस कारण उसकी पत्नि अपनी अटारी में बच्चों के साथ सो गई। इसी बीच रात्रि में आरोपी सुरेश यादव निवासी अंहारा उसके घर में घुस गया और चौक में जाकर छिप गया।
कुछ देर तक आरोपी छिपा रहा तभी फरियादी अपने खेत से वापस घर आ गया और उसने दरबाजा खटखटाया किसी के आने की आहट सुनकर चोर घबरा गया और वह भागने लगा जिससे घर में रखा सामान गिर गया। खटपट की आवाज सुनकर अटारी में सो रही फरियादी की पत्नि और बच्चे जाग गए और वह चौक में आ गए।
चोर को देखकर सभी ने चीखना शुरू कर दिया जिससे गांव के लोग भी एकत्रित हो गए। हड़बड़ाहट में चोर कुंदी खोलकर मु य दरबाजे पर खड़े फरियादी मुकेश को धक्का देकर भाग गया। भागते समय घर के सभी सदस्यों ने उसे पहचान लिया और उसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी। जहां पुलिस ने चोर सुरेश यादव के खिलाफ धारा 457 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।