
जानकारी के अनुसार फरियादी शिवम पुत्र अनुज विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी दिनारा ने रिपोर्ट दर्ज करार्ई की रोजाना की तरह में अपनी दुकान का बीती रात्रि ताला लगाकर बंद करके आया था, लेकिन जब में सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो उसका ताला टूटा पड़ा था और मोबाईल फोन व क प्यूटर भी गायब थे। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 25 हजार रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।