
बीती रात दस बजे से प्रारंभ हुई शूटिंग सुबह 5 बजे तक जारी रही और स्वास्थ्य अधिकारी गोविन्द भार्गव ने बताया कि सात घंटे की अवधि में 223 सूअर ढेर किए गए। मु य रूप से फतेहपुर, एम.एम हॉस्पीटल के पिछवाड़े, झांसी तिराहा, टेकरी गली आदि इलाके में सूअरों को मारा गया।
लेकिन बहुत से मृत सूअर सडक़ पर पड़े हुए हैं। जानकारी के अनुसार कल नवाब सफात अली ने सर्किट हाउस में प्रदेश सरकार की मंत्री और स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया से मुलाकात की थी और उनसे कहा था कि आज रात से सूअरों की शूटिंग शुरू हो जाएगी।