
जानकारी के अनुसार फरियादी पूरन पुत्र पतुआ जाटव उम्र 40 वर्ष निवासी जयरावन ने बताया कि मेरी 16 वर्षीय बेटी गीता स्कूल जाने की कह कर घर से चली गई थी। लेकिन देर रात्रि तक घर पर नहीं पहुंची जिसकी सभी तलाश की गई लेकिन कोई शुराग नहीं लगा। पुलिस ने फरियादी रिपोर्ट पर से अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।