
जानकारी के अनुसार फरियादी 40 वर्षीय महिला निवासी संगवा ने रिपोर्ट दर्ज करार्ई कि मेरे परिवार वाले खेत पर काम करने चले गए थे तभी पास में ही रहने वाला युवक दीपक साहू निवासी करोठा मेरे घर में घुस आया और मुझ से अश्लील बातें करते हुए मेरा हाथ पकड़ लिया जब में चिल्लाई को आरोपी दीपक साहू वहां से भाग खड़ा हुआ।
इस घटना की जानकारी सीमा ने अपने पति को दी जिस पर उसे उन्होंने करैरा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।