
जानकारी के अनुसार फरियादी तिलुआ पुत्र निदा जाटव उम्र 40 वर्र्ष निवासी रिनाहे ने इंदार थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव की हरिजन बस्ति में हमारी अस्था के प्रतीक एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अ बेडकर की प्रतिमा स्थापित थी जिस को किसी व्यक्ति द्वारा उखाड़ कर फैंक दिया।
जिस पर से पुलिस ने प्रतिमा की पतारसी की तो वह प्रतिमा पास में ही स्थित एक कुएं में पड़ी मिली जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।