शिवपुरी। शिवपुरी के बहु चर्चित अनाथ आश्रम यौन शोषण मामले का चौथा आरोपी एवं संचालिका शैला अग्रवाल का भाई योगेश अग्रवाल उर्फ राजू को आज हरिजन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे अनाथ आश्रम के पास से गिरफ्तार करना बताया है।
जबकि अनाथ आश्रम के एक अन्य नाबालिग आरोपी को बुधवार को शिवपुरी के सरस्वती विद्यापीठ के हॉस्टल से गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में प्रस्तुत कर बाल सुधार गृह गुना भेज दिया था। इस तरह अब इस मामले के प्रमुख चारों आरोपी पुलिस हिरासत में पहुंच चुके हैं। जबकि विवेचना उपरांत आरोपी बनाया गया जितेन्द्र बाथम अभी फरार है।
उल्लेखनीय है कि बीती 16 नवम्बर को शिवपुरी के पटेल नगर में संचालित अनाथ आश्रम की बालिकाओं द्वारा की गई यौन शोषण की शिकायत उपरांत सिटी कोतवाली पुलिस ने आश्रम संचालिका शैला अग्रवाल और उनके पिता केएन अग्रवाल को प्रमुख आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी।
जिसके उपरांतु अनाथ आश्रम से शैला अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि उनके पिता को दो दिन बाद एड. विजय तिवारी के निवास से गिरफ्तार किया गया था। दोनों प्रमुख आरोपी इस समय न्यायालय के आदेश से 15 दिसम्बर तक की न्यायिक हिरासत में हैं।