
जानकारी के अनुसार बंटी उर्फ बलराम पुत्र कल्ला रावत उम्र 25 वर्ष निवासी भीमपुर कल शाम के समय से अपने घर से गायब था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह गांव से बाहर स्थित एक कुएं में बंटी की लाश उतराती मिली।
कुएं के पास में ही उसका भाई भी रहता है। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदी था और कल उसने शराब पी रखी थी और शराब के नशे में ही वह कुएं में गिर गया जिसमें पानी भरा हुआ था। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर नरवर थाना प्रभारी सुरेश नागर मौके पर पहुंचे और शव को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।