शिवपुरी। बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार दिलाए जाने हेतु रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय परिसर जिला न्यायालय के सामने शिवपुरी में 14 दिसम्बर 2016 को प्रात: 11 बजे से 04 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस मेले में विभिन्न निजी क्षेत्र की प्रायवेट क पनियों द्वारा क प्यूटर ऑपरेटर, मशीन ऑपरेटर, सेल्समेन, बीमा अभिकर्ता, सिक्योरिटी गार्ड, ट्रेनीज आदि की भर्ती की जाएगी। इच्छुक बेरोजगार युवक एवं युवतियां मेले में उपस्थित होकर लाभ उठाए।
इस मेले में बेरोजगार युवक एवं युवतियां की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 08वीं से स्नातक, आयु 18 से 35 वर्ष तक हो भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए फोन न बर 07492-233827 पर स पर्क कर सकते है।
Social Plugin